Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। से चलकर मुम्बई पहुंचे लोक अधिकार अखबार वाराणसी के ब्यूरो चीफ एवं पत्रकार प्रेस क्लब यू.पी के सदस्य अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित' ने सोमवार को जंगल के बीचे में दिव्य स्थान मुंबई ठाणे उपवन ऐऊर लेक स्थित स्वानंद बाबा आश्रम में पहुंचकर शिव जी का हनुमान जी का और बाबा स्वानंद जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर स्वानंद बाबा के भक्त एवं सीए योगेश शुक्ला द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित' का अंग वस्त्र एवं स्वानंद बाबा का कलेंडर देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर आश्रम के दर्जनों भक्त मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: