
गाय- बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हो तो सरकार 50 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। सरकार की नंदिनी कृषक समृद्धि योजना और राष्ट्रीय पशुपालन मिशन से कई किसान इससे लाभान्वित भी हो चुके हैं। इच्छुक लोग विकास भवन या पशु चिकित्सा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।
उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए पशुपालन योजना शुरू की है। इसमें 100-500 बकरी पालने पर सरकार 10-50 लाख रुपये तक का अनुदान देगी। इसमें करीब 20 लाख रुपये की लागत आती है। 50 फीसदी अनुदान 10 लाख रुपये सरकार देगी।
इस तरह मिल रहा अनुदान
इसी तरह 500 बकरियों के पालन पर 50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा। इसका लाभ लेते हुए अछनेरा के मांगरोल गुर्जर निवासी सुरेंद्र सिंह तोमर ने 100 बकरियों के पालन का व्यवसाय शुरू किया है। ऐसे ही नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत उच्च नस्ल की 25 दुधारू गाय पालने पर 50 लाख रुपये तक अनुदान मिलेगा।
ये नस्ल भी हैं शामिल
इसमें साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातीरी नस्ल शामिल हैं। अनुदान तीन चरणों में दिया जाएगा। पहले चरण में निर्माण, दूसरे चरण में पशु की खरीद और तीसरे चरण में संरक्षण एवं रखरखाव के लिए दिए जाएंगे। शमसाबाद के खेड़िया गांव में संतोष सिकरवार ने गाय पालन शुरू कर दिया है। योजना के लिए 18 ने आवेदन किया, जिसमें से चार का चयन हो गया है।