Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दिनांक 07/04/2024 को आईफोन 15+ प्रो मय सामान सहित कीमती 2,00,000 (दो लाख) थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर सुपुर्द किया गया । 

आज दिनांक 07/04/2024 को प्रसून शर्मा पुत्र रामसजीवन शर्मा निवासी पेसिफिका सी कासारियो 401 मुम्बई मो0नं0-9131420811 के रहने वाले विश्वनाथ मन्दिर दर्शन हेतु आये थे कि विश्वनाथ मन्दिर जाते समय जिस आटो में बैठे थे उसी आटो में अपना पर्स भूल गये ।

 

पर्स में रखा मोबाइल फोन आईफोन 15+ प्रो, ईयर पाट्स एपल कम्पनी, ग्रेनारो, लाइट्स कालें रंग के बैग सहित गायब हुआ था जिसकी सूचना थाना रामनगर पर मिलने के उपरान्त थाना रामनगर पुलिस टीम के सहयोग से त्रिनेत्र भवन सिगरा वाराणसी जाकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी तो आटो का नम्बर प्राप्त हुआ ।

 

ई चालान एप के माध्यम से चेक करने पर आटो चालक का पता वारीगड़ही मिला । रामनगर पुलिस बल के सहयोग से प्रसून शर्मा उपरोक्त का काले रंग का पर्स जिसमें आईफोन 15+ प्रो, ईयर पाट्स एपल कम्पनी, ग्रेनारो, लाइट्स सामान सहित प्राप्त हुआ जिनका सकुशल बैंग सामान सहित दिया गया । प्रसून शर्मा द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी ।

 

पुलिस बल का विवरण -----

प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

उ0नि0 श्री सुधीर कुमार यादव थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

 

 

उ0नि0 श्री दुर्गेश यादव त्रिनेत्र प्रभारी सिगरा वाराणसी ।  

हे0का0 नवीन कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

का0 विष्णु प्रताप थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी । 

का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट संतोष अग्रहरि

 

 

इस खबर को शेयर करें: