Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी मारूफपुर क्षेत्र में इन दिनों पुलिस द्वारा अवैध वसूली जोरों पर करायी जा रही है। इसके लिये बकायदा एक प्राइवेट युवक रखा गया है जो प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने काम को पूरी शिद्दत से करता है। कभी कभी तो लोगों को गाली गलौज देते हुए देख लेने की धौस भी देता है।

 


बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारूफपुर में पुलिस चौकी संचालित है जो गाज़ीपुर की सीमा से लगी हुयी है। गाज़ीपुर के सैदपुर और चंदौली के तीरगाँवा के बीच स्थित गंगा नदी पर बने पक्का पुल के पास बलुआ पुलिस का बैरियर भी बना हुआ है।

 

 

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उक्त बैरियर पर चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती रहती है वहीं करीब 2 किमी दूर मारूफपुर गांव के सामने हाईवे पर ही डायल 112 की टीम डेरा जमाये रहती है। उसके बावजूद पुलिस बैरियर के पास पुल पर प्रतिदिन दर्जनों मोरंग बालू लादे बोगा ट्राली युक्त ट्रैक्टर अवैध बालू मंडी लगाकर

 

 

बिचौलियों के माध्यम से खरीद फरोख्त करते है। वहीं इसी रास्ते से प्रतिदिन गाय लादे गौ तस्कर जौनपुर गाज़ीपुर से गाय लेकर बिहार बंगाल की तरफ जाते है। इन सब कामों में स्थानीय पुलिस का संरक्षण भी खूब मिल रहा है।

 

 

बदले में पुलिस द्वारा प्राइवेट आदमी द्वारा खुलेआम वसूली करायी जा रही है। इसी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली करने वाले का सगा भाई करीब एक सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक चंदौली को टेलीफोनिक शिकायत भी दर्ज करा चुका है।

 

लेकिन इन सबके बावजूद मारूफपुर क्षेत्र में शनिवार को भी वसूली का खेल जारी रहा। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।


 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: