![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721712150-WhatsApp Image 2024-07-22 at 7.16.07 PM.jpeg)
चंदौली। सकलडीहा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां समाधान दिवस में 48 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें अधिकारी द्वय द्वारा पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निस्तारण करने के लिए अग्रेषित कर दी गई। संपूर्ण समाधान दिवस में एक मामला खगवल ग्राम सभा का पाया गया
जिसमें फरियादी द्वारा नंबर की जमीन को आबादी जमीन में मिलाये जाने का मामला संज्ञान में आया। जिस पर एसडीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए लेखपाल को बुलाकर मामले का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
वहीं किसानों से संबंधित मेड़बंदी, पानी, खाद के साथ विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन के सदस्यों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराते हुए एसडीम, तहसीलदार , खंड विकास अधिकारी को संबोधित पत्र दिया गया।
जिसमें चर्चा के दौरान किसान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि फसली सीजन प्रारंभ होते ही किसानों के सामने सबसे ज्यादा खाद, बीज व पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
जिसको लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीम, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी को पत्र दिया गया। इस संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अनुपम मिश्रा, खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सकलडीहा, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार धानापुर, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, एसडीओ सतीश कुमार के साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी व पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।