वाराणसीः मंगलवार को समय लगभग 21.00 बजे को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी के द्वारा थाना स्थानीय पर एक अज्ञात मृत व्यक्ति का मृत्यु मेमो भेजा गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु सूजाबाद में एक्सीडेंट से हो गई है अज्ञात मृत व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी लाया गया था.
अज्ञात मृत व्यक्ति को शिनाख्त प्रक्रिया हेतु लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर वाराणसी के मोर्चरी हाउस में रखा गया है अज्ञात मृत व्यक्ति के शिनाख्त हेतु अज्ञात मृत व्यक्ति का पंपलेट विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे --कैंट रेलवे स्टेशन ,रोडवेज बस स्टैंड, नमो घाट , अस्सी घाट व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में पंपलेट चिपकाकर तथा वहां पर उपस्थित लोगों को फोटो दिखाकर पूछा गया तो किसी ने अज्ञात मृत व्यक्ति बारे में कुछ नहीं बताया और कहा हम इस व्यक्ति को नहीं जानते हैं तथा फोटो और पंपलेट को समाचार पत्र में भी प्रकाशित कराया गया तथा अज्ञात मृत व्यक्ति के फोटो तथा पंपलेट को जरिए सोशल साइड फेसबुक तथा व्हाट्सएप में भी प्रकाशित कराया गया किंतु अभी तक कोई जानकारी अज्ञात मृत व्यक्ति के संबंध में नहीं प्राप्त हुई हैं।
तत्पश्चात अज्ञात मृत व्यक्ति के शिनाख्त हेतु डीसीआरबी वाराणसी को तलाश गस्ती जारी करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
रिपोर्ट- मनोज यादव