Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी की सड़कों पर फर्राटा भर रहे स्कूली और अन्य वाहनों को लगातार परिवहन विभाग फिटनेस टेस्ट के लिए नोटिस भेज रहा था। लगातार चल रहे अभियान में 8 जुलाई से अभी तक 714 स्कूली वाहन और 512 यात्री वाहनों के टेस्ट न करवाने पर उनका रजिस्ट्रेशन 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

 

714 स्कूली वाहन सहित 1226 का पंजीकरण निलंबित

 

संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया - स्कूली और यात्री वाहनों को 8 जुलाई से लगातार फिटनेस जांच के लिए सूचना दी जा रही है। उनके मालिकों को नोटिस भेजकर फिटनेस जांच करवाने को कहा जा रहा है। उसके बावजूद 1226 वहां स्वामियों ने अपने वाहनों की फिटनेस जांच नहीं करवाई। ऐसे में 714 स्कूली वाहनों सहित 1226 वाहनों का पंजीकरण 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

 

264 स्कूली वाहनों से वसूला गया 2.55 लाख जुर्माना

 

डिविजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने बताया - 8 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में अभी तक 264 स्कूली वाहनों का चालान किया गया है। जबकि 25 वाहनों को सीज किया गया है। इन स्कूली वाहनों से 2.55 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है। इसके बाद चिह्नित 714 स्कूली वाहनों जिनकी फिटनेस जांच नहीं हुई उन्हें नोटिस के बाद 6 महीने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है। 

 


यात्री वाहनों से वसूला गया 7.17 लाख जुर्माना 
इस अभियान के क्रम में 2145 यात्री वाहनों की चेकिंग की गई। परिवहन अधिकारी ने बताया- इसमें 64 वाहनों को सीज किया गया है।

 

जबकि 374 वाहनों का चालान करते हुए 7.17 लाख जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 512 यात्री वाहन फिटनेस जांच में नोटिस देने के बावजूद शामिल नहीं हुए। ऐसे में सभी का रजिस्ट्रेशन 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। 

 

नहीं कर सकेंगे संचालन

 

संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया- सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रजिस्ट्रेशन निलंबित 1226 वाहन किसी भी हाल में सड़क पर न चलें। सड़क पर दिखाई देने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया जाए।

 

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: