Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आ गया चुनाव ध्रुवीकरण और तुस्टीकरण के लिए कुछ भी बोलो कुछ करो चुनाव आयोग का कानून तो अंधा है ही

हैदराबादः चुनावी प्रचार के दौरान एक बीफ शॉप पर पहुँचे ओवैसी तो यह क्या बोल दिया रेहान बीफ शॉप जिन्दाबाद "काटते रहो" 

 इस बयान को हिन्दू संगठनों ने गम्भीरता से लेते हुए आरोप लगाया कि गौ वध को प्रचारित करना सीधा सीधा हिंदू धर्म पर प्रहार है 

अभी उसी हैदराबाद की सीट पर भाजपा प्रत्याशी मंजू लता के इशारे पर निंदा हो ही रही थी कि ओवैसी ने इस बयान से अपनी किरकिरी करवा ली 

खैर मुस्लिम बाहुल्य हैदराबाद सीट जहाँ 60 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और 40 % हिंदू भाजपा प्रत्याशी के कट्टर हिन्दू वाले बयान और विवादित इशारे से हिन्दू उनके पक्ष में लामबन्द हो रहे थे इससे पहले ही ओवैसी के खिलाफ पसमंदा मुस्लिम लोग आकर्षित थे ही 

राजनीतिक विशेषज्ञ मानते है 40 सालों से इस सीट कब्जा बनाये रखने वाले ओवैसी को इस बार अपना किला दरकता हुआ दिखाई दे रहा था इसलिए मुस्लिम मतदाताओं को 100%अपने पक्ष में लेने के लिए ओवैसी को ऐसा बयान देना पड़ा

 

 


 

इस खबर को शेयर करें: