वाराणसीः अपने सनातन धर्म के लिए एक सनातनी का बलिदान जो प्रेणनादायक भी है गर्व है हमें सनातनी अरुणा जैन पर अरुणा ने 25 लाख का इनाम ठुकरा दिया पर अंडा नही बनाया. ये सबक है उन लोगों के लिए जो अंडा और मांसाहार खाने को अपना स्टैंडर्ड मानने लगे है.
दरअसल अरुणा जैन को मास्टर शेफ इंडिया में टॉप- 10 में आने के बाद एक नया टास्क दिया गया। इस टास्क में उन्हें डिश में अंडे को डालना था और ये जरूरी था। लेकिन अरुणा ने स्पष्ट मना किया कि वह अंडे को डिश में नहीं डालेंगी। अरुणा ने 25 लाख की इनामी दौड़ से हटने का फैसला कियाऔर संकल्प लिया भविष्य में ऐसे किचन में काम नहीं करेंगीं जहाँ अंडा और मांस एक साथ बनते हो.
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा