
वैज्ञानिकों ने एचआईवी को ठीक करने वाले इंजेक्शन का सफल ट्रायल
किया है. इस वैक्सीन का नाम लेनकापाविर है. वैज्ञानिकों ने कहा कि
साल में दो बार लगाए जाने वाले इस इंजेक्शन की मदद से महिलाओं
को एचआईवी के संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. वैज्ञानिकों ने
दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में महिलाओं और किशोरियों के ऊपर
इस इंजेक्शन का ट्रायल किया था जो 100 फीसदी सफल रहा है. इस
दवा को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी गिलियड ने कहा है वो इस दवा
के इस्तेमाल की परमिशन लेने से पहले पुरुषों पर हुए ट्रायल के
परिणाम का इंतजार कर रही है.