Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। लहरतारा बीएचयू मार्ग के चौड़ी करण को लेकर आज भिखारीपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा जोरदार तरीके से अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान दस्ते के कुछ विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन पुलिस बल के साथ टीम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। मौके पर अभियान का विरोध कर रही महिला कुछ महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। वही अतिक्रमण कि जद में आए मकान गुमटी झोपड़पट्टी को दस्ते द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया।

 

मंगलवार को जग अतिक्रमण हटाओ दस्ता भिखारीपुर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा तो दस्ते को देखकर ककरमत्ता पर कुछ लोग खुद अपना आशियाना तोड़ने लगे। और मौके पर मौजूद अधिकारियों से अतिक्रमण की जग में आए मकान को हटाने के लिए समय मांगने लगे। इसी दौरान अतिक्रमण करता सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह प्रोजेस चौबे आमीन राकेश और अरुण कुमार मौके पर मौजूद पुलिस के समक्ष वह मिन्नतें करते रहे लेकिन उनके इन बातों को दरकिनार कर दस्ता अतिक्रमण हटाने मे जूता रहा। वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जो जेसीबी को देखकर अतिक्रमण हटाने लगे इसी  दौरान भिखारीपुर तिराहे पर स्थित अतिक्रमण किचन में आने वाली एक दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। वही केहि छोटे बड़े अतिक्रमण भी हटा दिए गए।


रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: