![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726389892-WhatsApp Image 2024-09-14 at 7.29.17 PM.jpeg)
कैट एसीपी विदुष सक्सेना के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
दैनिक जागरण चौराहा से लेकर नंदेसर चौकी तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
जिसमें विल लॉक्स करके फोर व्हीलर का किया गया चालान
एसीपी विद्युत सक्सेना ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दी है कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
कई फोर व्हीलर का भी किया गया चालान
जिसमें कैंट SHO एवम नदेसर चौकी प्रभारी,टीआई समेत कई पुलिस के जवान भी मौजूद रहे
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला