Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां स्थित भारतीय स्टेट बैंक में नवीनीकरण का मुख्य अतिथि वराणसी मंडल के उप महाप्रबंधक धीरज कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया । तत्पश्चात उप महाप्रबंधक धीरज कुमार व बैंक मैनेजर सत्य प्रकाश पांडेय द्वारा  माँ सरस्वती के मूर्ति पर द्वीप पर प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया। 

 


मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक में सरकार द्वारा निकाली गई स्कीम जरूरत मंद लोगों के लिए लोन ,गोल्ड लोन, होम लोन, किसान डेरी लोन, किसान क्रेडिट कार्ड लोन,अटल पेंशन, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एक्सीडेंटल योजना बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, गाड़ी मोटर इंसुरेंस, फिक्स डिपॉजिट, लाइफ इंसुरेंस, प्रधान मंत्री वरिष्ठ नागरिक योजना इत्यादि के योजना भारतीय स्टेट बैंक में सुविधा है।

वही बैंक मैनेजर सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि आधुनिक में इस बैंक का नवीनीकृत के साथ साथ सुविधाएं भी चेंज कर दिया गया है ताकि बैंक में आने वाले व्यक्ति को कोई परेशानी न हो और एटीएम से पैसा सीडीएम एटीएम द्वारा में आसानी से पैसा का निकलना और जमा करना आसानी से हो गया है और अलग से पासबुक भी प्रिंट भी आसानी से हो जायेगा जोकि इसके पहले पैसा निकालने के लिए लंबी कतार पर लगाना होता था।


इस दौरान धनंजय सिंह, डा० संजय त्रिपाठी, पंकज कुमार सोनी, राघवेंद्र प्रताप सिंह यादव, आयुष कुमार, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश यादव,गंगा सिंह, धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: