Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा,  पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निगम की भूमिगत पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। पाइप नही मिलने पर तेरह दिन से कस्बा सहित आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है।

 

शनिवार को जेसीबी से खोदाई के दौरान क्षतिग्रस्त भूमिगत पाइप पता चलने पर जलनिगम कर्मियों ने राहत की सास लिया। पेयजल आपूर्ति शुरू कराने के लिये दो दो जेसीबी लगाकर नया पाइप डालने की कवायद तेज कर दिया गया है।

 


टिमिलपुर से सकलडीहा सधन तिराहा तक सड़क की चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान जल निगम की भूमिगत जल निगम की पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त होगया है।

 

जिसके कारण कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों में बीते तेरह दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। वर्षो पुरानी पाइप लाइन का मैप नहीं होने के कारण जल जीवन मिशन और जल निगम विभाग के कर्मचारी परेशान थे। शनिवार को सुबह जेसीबी से खोदाई के दौरान पाइप लाइन मिलने से कर्मियों ने राहत की सांस लिया।

 

दो दो जेसीबी लगाकर नया पाइप लाइन विछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बाबत एसडीओ सियाराम यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप का पता चल गया है।

 

जेसीबी लगाकर नया पाइप लाइन लगाया जा रहा है। देर रात तक पाइप जोड़ने का कार्य किया जायेगा। संभव कस्बा में रविवार को देर शाम तक पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: