Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारत की प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित शैक्षिक धरोहर राजकीय क्वींस कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

 प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व उत्साह के साथ संकल्प का पर्व है। संकल्प पढ़ाई के प्रति ईमानदारी से समर्पित होने का है, जिससे आने वाले 2047 में प्रधानमंत्री जी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को मूर्त रूप दिया जा सके।

 प्रधानाचार्य ने बसंत पंचमी के दिन क्वींस कॉलेज में पहला स्मार्ट क्लास रूम बनाने की घोषणा किया। समारोह के आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगोली  कार्यक्रम में शिक्षक श्री विनोद सिंह यादव, जया सिंह, नेहा सिंह ने उल्लेखनीय योगदान दिया। 

समारोह में उपप्रधानाचार्य बृजेश सिंह, विनोद राय,  दिनेश सिंह, कन्हैया लाल यादव, वेद प्रकाश राय, नीलिमा श्रीवास्तव, विजय भारतीय सिंह, अवनिंद्र सिंह,मिथिलेश पाण्डेय, सुभाष सिंह, विंध्याचल श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: