Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

महर्षि शिव व्रत लाल इंटर मीडिएट कालेज,राधास्वामी धाम में गणतंत्रा दिवस आनबान और शान से समारोह पूर्वक मनाया गया,सामूहिक  राष्ट्र गान के उपरांत छात्र छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


प्रधानाचार्य सुशील मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र गान व  सरस्वती वंदना के साथ छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गीत,नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया,कक्षा बारहवीं की छात्रा, चींटी तिवारी और आठवीं की छात्रा शालू पलक आंचल ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बड़ा ही मार्मिक और भावुक नाटिका प्रस्तुत किया।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटिका में समाज को बड़ा संदेश दिया गया कि बेटियों को किसी भी तरह से कम न समझें। आज बेटियां बेटों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं।चंद्र शेखर आजाद,सुभाष चंद्र बोस आदि  की वीर गाथाओं, और जीवनी परिचय सेलोगों का मन मोह लिया।

छात्र छात्राओं ने अपने गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति का समा बांध दिया।कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कृपाशंकर, पांडेय और व्यवस्थापक फूलचंद यादव ने कहा कि देश के वीर जवानों और देशभक्तों के बलिदान की वजह से भारत मां को गुलामी से मुक्ति मिली और हमारा देश आजाद हुआ। आज से 76साल पहले देश में देश का क़ानून लागू हुआ।

देश कैसे आगे बढ़े इसके लिए हर एक नागरिक को ईमानदारी और देश भक्ति के साथ काम कारना होगा।इस मौके पर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्याम कुमारी, कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य, छबीनाथ यादव, बुद्धिराम पाल,पप्पू पांडेय, श्याम जी उपाध्याय, प्रतिमा वर्मा आदि मौजूद रहेl

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: