Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-1, महुआ, बाँदा में गणतंत्र पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रातः प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ग्राम भ्रमण के पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण, ध्वज सलामी, ध्वज गीत, राष्ट्रगान, ध्वज नारे, स्वच्छता शपथ, पंचप्रण, भारतीय गणतंत्र का संकल्प, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, * बच्चों ने प्रभु श्री रामचन्द्र जी, श्री लक्ष्मण जी, माता जानकी जी, बनवासी शबरी के जीवन प्रसंगों का रोचक अभिनय प्रस्तुत किया एवं राष्ट्रीय गीत, लोकनृत्य, नाटक, भाषण सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  

इस अवसर पर श्री राजकुमार गुप्ता, ब्लाक कोर्डिनेटर, श्री अरविन्द कुमार, स० अ० पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुन्ना का पुरवा, चौसड़, श्री सुनील यादव जी, मीडिया, श्री शिवप्रसाद विद्यालय के समस्त शिक्षकों में श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्री जयराम गुप्त, श्रीमती अनुराधा तिवारी, श्री पन्नालाल, श्री अभिषेक, सुश्री ऊषा एवं रसोइया, छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

अंजू गुप्ता, प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों को महापुरुषों के जीवन एवं उनके बलिदान के बारे में प्रकाश डाला गया तथा छात्रों को राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनकर अपने गांव, समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।श्री जयराम गुप्त जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: