Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन-क्रेडाई पूर्वांचल द्वारा 30 जुलाई 2025 को The Benares Club, Varanasi में “Uttar Pradesh Real Estate Regulatory Authority (UP RERA) और UP Apartment Act 2010” विषय पर एक सफल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता रेरा विशेषज्ञ सी० ए० गौरव अग्रवाल थे। इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक प्रभात कुमार, सी.ए सुरेश आहूजा, अर्किटेक किशोर कपूर इत्यादि विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।  

⚡सी.ए गौरव अग्रवाल ने UP RERA और Apartment Act  नियमो से जुड़े विभिन्न क़ानूनी पहलुओं पर उपयोगी जानकारी दी जो इन नियमो से जुड़ी समझ को और बेहतर बनाने और इनका सही पालन सुनिश्चित करने एवं घर खरीदारों के हितों की रक्षा और बिल्डरों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने में मदद करते हैं। इन नियमो के सम्बन्ध में श्री अग्रवाल ने उपस्थित बिल्डरो के विभिन्न सवालो का उचित समाधान भी प्रदान किया। सेमिनार के दौरान गेस्ट स्पीकर सीए गौरव अग्रवाल ने रेरा के वर्तमान प्रभावों को लेकर निम्नलिखित बिंदु साझा किए:-

⚡रेरा ने प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन और जानकारी में पारदर्शिता बढ़ाई है। देरी पर सख्ती के कारण प्रोजेक्ट समय पर पूरे होने लगे हैं। बिल्डर्स अब एस्क्रो अकाउंट के ज़रिए वित्तीय अनुशासन का पालन कर रहे हैं। खरीदारों का विश्वास कानून सुरक्षा के कारण मजबूत हुआ है। रियल एस्टेट एजेंट अब RERA के अंतर्गत रजिस्टर्ड और उत्तरदायी हैं। विवादों का निपटारा तेज़ और संरचित तरीके से हो रहा है। स्टैंडर्ड एग्रीमेंट से अनुचित शर्तों में कमी आई है। फर्जी और बिना रजिस्ट्रेशन वाले प्रोजेक्ट्स में कमी आई है। RERA पोर्टल से उपलब्ध डेटा नीति निर्माण और निवेश में मददगार है। कानूनी स्थिरता के कारण संस्थागत निवेशकों की रुचि बढ़ी है। नियमों का पालन करने वाले बिल्डर्स की साख में सुधार हुआ है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्रेडाई पूर्वांचल के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिन्हा ने सेमिनार में आये सभी अतिथियों एवं प्रतिभागिओ का स्वागत ज्ञापन किया। प्रमुख वक्ता एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। 

⚡वाराणसी विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक प्रभात कुमार ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम रियल एस्टेट सेक्टर में नियमों के पालन (compliance) और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं। जब डेवलपर्स और प्रमोटर्स नियमों को सही ढंग से समझते हैं और उन पर अमल करते हैं, तो इससे खरीदारों का भरोसा मज़बूत होता है। यही विश्वास भविष्य में घरेलू और संस्थागत निवेश (investment) को आकर्षित करने में भी मदद करता है, जिससे पूरे रियल एस्टेट सेक्टर को स्थिरता और विकास मिलती है। कार्यक्रम का संचालन क्रेडाई पूर्वांचल के कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह एवं धन्यवाद् ज्ञापन महासचिव प्रशांत केजरीवाल ने किया। तत्पश्चात सेमिनार के प्रायोजक डार्क ओक लाइफ स्टाइल के अजय कुमार गौतम ने अपनी टीम के साथ अपने विभिन्न उत्पादों के गुणवत्ता, उपयोग एवं लाभ के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक प्रस्तुति दी। 

⚡इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन (क्रेडाई पूर्वांचल) के संरक्षक अनुज डिडवानिया, राम गोपाल सिंह, वी के मालू, चेयरमैन आकाश दीप, उपाध्यक्ष संतोष राणा एवं अनूप दुबे, वरिष्ठ सदस्य आशुतोष सिंह, राज सिन्हा, मनीष मरोलिया, धीरज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय जायसवाल, ओम प्रकाश ओझा, जीतेन्द्र सिंह, अमित सिंह, अम्बर जैन, अविनास चंद्र, हर्ष जैन, चंदन केशरवानी, भगत सिंह, देवेश त्रिपाठी, राजेश सिंह के साथ ही साथ ही अनेक आर्किटेक, इंजिनियर, सी० ए० एवं उद्यमी तथा  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: