एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया
2003 बैच के केपीएस अधिकारी एसएसपी मोहन लाल कैथ ने इस्तीफा दिया
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मोहन लाल कैथ भाजपा के संपर्क में हैं
भाजपा एससी आरक्षित मढ़ विधानसभा सीट से पुलिस अधिकारी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है
अब तक दो एसएसपी रैंक के अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है- मोहन लाल (1999 बैच केपीएस) और मोहन लाल कैथ (2003 बैच केपीएस)