छत्तीसगढ़ ,के कोंडागांव जिले के संबलपुर गांव में मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। ट्रस्ट की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता कौशिक, कोंडागांव जिला अध्यक्ष गुनमती नायक और सदस्य विनीता पटेल ने मिलकर संबलपुर प्राथमिक शाला परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के अध्यापक वीरेंद्र पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया और बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता पैदा करना भी था। सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से पौधे लगाए और यह वादा किया कि वे इन पेड़ों की देखभाल भी खुद करेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता कौशिक ने कहा कि मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के हर जिले में इसी तरह वृक्षारोपण और सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाता रहेगा। जिला अध्यक्ष गुनमती नायक ने भी सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और अपने गांव को हराभरा बनाएं।
सदस्य विनीता पटेल ने बताया कि यह सिर्फ एक शुरुआत है — आने वाले समय में संबलपुर और आस-पास के गांवों में और भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रस्ट ने एक प्रेरणा दी है कि हम सभी को मिलकर प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और हरा-भरा वातावरण मिल सके।
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा