Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 चंदौलीः सकलडीहा ब्लाक के एडियो पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा अपने अधीनस्थों को एक लिखित सूचना जारी की गई है। जिसमें मतदेय स्थलों पर उपस्थित दुश्वारियो को त्वरित दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। वही मतदेय स्थल पर उपस्थित अव्यवस्थाओं की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ वेतन काटने के साथ विभिन्न कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञात हो कि गुरुवार को एडियो पंचायत बजरंगी पांडेय द्वारा बताया गया कि सभी सफाई कर्मी अपने ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों में जहां पर निर्वाचन हेतु बूथ बनाए गए हैं कि व्यापक साफ सफाई का कार्य करेंगे। विशेष कर शौचालय एवं बूथ के कमरों की यदि कहीं निरीक्षण में विद्यालय परिसर में गंदगी पाई जाती है तो संबंधित सफाई कर्मी के निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। शौचालय में पानी की उपलब्धता रनिंग वाटर सप्लाई का कार्य यदि कहीं बाधित है,टूटा हुआ है या अन्य कोई समस्या है तो उसको लिखित रूप से ग्राम पंचायत एवं विद्यालय का नाम लिखते हुए ग्रुप में अवश्य अवगत कराये। एडीओ पंचायत सकलडीहा ने सभी सचिव को अपने क्षेत्र में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्यालय खुले रहने की अवधि में अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर 10 बूथों का सत्यापन कर लिखित रूप से सूचना ग्रुप में देंने तथा सफाई कर्मियों की उपस्थिति में बेहतर साफ सफाई का कार्य कराएंने एवं जो भी छोटी-छोटी जैसे  रनिंग वाटर की सप्लाई की स्थिति का विशेष ध्यान तथा विद्यालय पर आने जाने वाले मार्ग यदि खराब है, तो उन्हें मरम्मत कराने का कार्य कराएंगे। जिलाधिकारी द्वारा मतदेय स्थलों पर विशेष कर पेयजल एवं शौचालय संबंधी खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए  विशेष कार्यवाही करने की बात कही है। कार्य न करने अथवा रिपोर्ट न देने या अनुपस्थित रहने वाले सचिव के विरुद्ध एक दिन का वेतन अवरूद्ध कर दिया जाएगा।

इसी क्रम में शिक्षक गण को सभी कंपोजिट विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में लोकसभा निर्वाचन 2024 में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों से सभी अवगत होंगे। 18 अप्रैल 2024 को सभी सफाई कर्मियों को विद्यालयों की व्यापक साफ सफाई हेतु निर्देश दिया गया है तथा सचिव एवं पंचायत सहायक को भी निर्देशित किया गया है। शौचालय, पानी की व्यवस्था एवं अन्य जरूरी चीजों का निरीक्षण कर उसको तत्काल ठीक करा लें। जिसमें आप सभी का भी पूर्ण सहयोग  अपेक्षित है। कृपया आप आपसी समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों को परफेक्ट स्थिति में करते हुए ग्रुप में अवगत कराने का कष्ट करें।  यदि कहीं कोई कमी है जिसमें मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो ग्रुप में बताने का कष्ट करें।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: