"यूपी सरकार ने होली से पहले पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx ) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
पुलिस भर्ती प्रक्रिया की विज्ञप्ति अक्टूबर, 2023 में निकली थी। इसके लिए पहले फरवरी में परीक्षा हुई, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा दोबारा करानी पड़ी। इसके बाद लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को कुल 10 पालियों में आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे। हर सवाल के 2 नंबर तय थे। यानी कुल 300 नंबरों की परीक्षा हुई थी। माइनस मार्किंग भी थी। हर गलत सवाल पर 0.25 नंबर काटे गए।