सामने घाट निवासी नाबालिक मृतका के केस में बस्ती निवासी राजू खान के सूचना पर रविवार की सुबह पीड़ित परिवार से सीमा चौधरी,नेहा दुबे सलीम जावेद ने परिवार से मुलाकात की और तुरन्त इस मामले को सभी समाचार ग्रुप में भेज कर सूचना दिया।
उसी दिन शाम को सीमा चौधरी ने परिवार और अन्य सहयोगियों के साथ भेलूपुर थाने का घेराव किया, और बच्चों का बयान दिलवाकर FIR के लिए आवेदन लिखा।
भेलूपुर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई होगी।
अगले ही दिन क्षेत्राधिकार के आदेश पर सीसीटीवी फुटेज की जांच चौकी प्रभारी, सीमा चौधरी और परिवार के सहयोगी राजू खान द्वारा किया गया।
इस खबर को सम्मानित समाचार पत्रों ने गंभीरता से लिया और अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित किया।
इस संदर्भ में 3 सितंबर को पुलिस कमिश्नर के यहां सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर भी ज्ञापन सोपा।
लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है जिनके सहयोग के लिए परिवार के सहयोगी राजू खान और सीमा चौधरी नेहा दुबे और उनकी टीम लगी हुई है
जल्द से जल्द इस केस के निर्णय पर भेलूपुर थाना जल्द ही पहुंच जाएंगी।भेलूपुर थाना पर राजू खान सीमा चौधरी और अन्य सहयोगी इस वक्त मौजूद है
रिपोट जगदीश शुक्ला