मीरजापुरः नगर पालिका के सेवानिवृत कर्मचारियों का दीपावली से पहले बकाया डीए का एरियर का भुगतान होने पर सेवानिवृत कर्मचारियों ने बुधवार की दोपहर पालिका के प्रधान कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को सम्मानित किया।बता दे स्थायी सफाई कर्मचारी एवं अन्य सफाई कर्मचारियों का तीन वर्षो का फूल बोनस,स्थायी कर्मचारियों का वेतन एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दो माह का वेतन दीपावली पर मिलने पर खुशी जाहिर की।सभी सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर स्वायत शासन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पप्पू लाल ने कहा की सेवानिवृत्त एवं कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य का भुगतान होने पर पालिकाध्यक्ष को सम्मानित किया गया है।कर्मचारियों का कई सालो का बकाया उनको मिला है।
जिससे वे पहली बार इस दीपावली को अच्छे से मना सके है।पालिकाध्यक्ष ने कर्मचारियों से कहा की आप सभी पालिका परिवार के सदस्य है।नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करे और दूसरो को भी प्रेरित करने का कार्य करे।इस मौके पर श्यामलाल,बाबूलाल,मैनेजर सिंह,शीतला प्रसाद,सुरेश विश्वकर्मा,नरेंद्र कुमार, वंशनारायण सिंह,प्रेम शंकर पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव