धीनाः बरहनी विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय परेवा पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इसमें वरिष्ठ अध्यापक रामजी मौर्य के सेवानिवृत होने पर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व आलमारी देकर विदाई किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ बरहनी राम आसरे ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होकर भी जीवन भर समाज को कुछ न कुछ देता रहता है।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अच्युतानंद त्रिपाठी ने कहा कि सेवानिवृत्त होना जीवन का एक कटु सत्य है।प्राथमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक व आदर्श शिक्षक बलराम पाठक ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक नेता राकेश पांडेय ने कहा कि रामजी मौर्य की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है।समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी पर बरहनी व मंचासीन सदस्यों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मंगला प्रसाद,ज्योति गौड़,संतोष कुमार, नरेंद्र चतुर्वेदी, अक्षय कुमार, सत्येंद्र कुशवाहा, विनय कुमार यादव, आरती गुप्ता, योगेश सिंह, कुलदीप सिंह, विक्रांत सिंह आदि रहे।संचालन सुधाकर सिंह ने किया.
रिपोर्ट- अलीम हासमी