Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुल्तानपुरः कुंडवार थाना अंतर्गत भंडारा परशुरामपुर से जुड़ा मामला जिले के कोषागार कार्यालय से सेवानिवृत्त पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा पर सरकारी भूमि कब्जा करने का एक और मुकदमा हुआ दर्ज 

तहसीलदार सदर हृदयराम तिवारी द्वारा गठित जांच टीम ने पाया था सरकारी भूमि पर कब्जा 

पांच वर्ष पूर्व हुई जांच में भी  मिला था सरकारी भूमि पर कब्जा पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा के रसूख के आगे तत्कालीन राजस्व निरीक्षक रमा शंकर मिश्र और लेखपाल सुशील तिवारी ने   नही किया था कोई कार्यवाही 

आत्माराम मिश्रा के प्रभाव में थे पूर्व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल 

उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय में पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा की पत्नी  दयावंती ने झूठे साक्ष्य के साथ दायर किया था मुकदमा 

उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय द्वारा मांगी गई थी तहसील से आख्या 
राजस्व निरीक्षक रमा शंकर मिश्र और लेखपाल सुशील तिवारी ने दे दिया था झूठी जांच रिपोर्ट 

मामले की हुई थी जिले से लेकर  शासन तक   शिकायत तब पर भी मामले को  दबाए रहे पूर्व तहसीलदार केशव प्रताप सिंह 

मामला सुर्खियों में आने के बाद जागा राजस्व महकमा 

नायब तहसीलदार  कपिल कुमार आजाद ने तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराए जाने की पुष्टि

अभी तक नही हुई आरोपी राजस्व निरीक्षक रमा शंकर मिश्र और लेखपाल सुशील तिवारी पर कोई कार्यवाही 

राजस्व निरीक्षक से प्रमोशन हो नायब तहसीलदार सदर रायबरेली में तैनात हैं रमाशंकर मिश्रा 

पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा की पत्नी पर भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही न्यायालय को गुमराह करने और झूठा साक्ष्य देने के मामले में हो सकती करवाही



 


   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: