![Shaurya News India](backend/newsphotos/1711605590-whatsapp_image_2024-03-28_at_11.19.41_am.jpg)
होली पर वाराणसी के आबकारी विभाग को 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हुई है। वहीं, काशीवासियों ने देसी से ज्यादा शराब पीकर होली खेली। आबकारी विभाग का मानना है कि वाराणसी के कुल 742 ठीकों पर होली के दिन आम दिनों के मुकाबले दो गुना से ज्यादा बिक्री हुई है।
वहीं, कुछ ठीकों पर तो 6-7 गुना ज्यादा शराब बिके।
सबसे खास ये है कि इस बार गांवों में भी अंग्रेजी शराब से मिले इनकम का आंकड़ा, देसी से भी ज्यादा था। यानी कि लोगों का भरोसा देसी शराब से उठता दिखा।
वाराणसी में डेली 1 करोड़ का रेवेन्यू देता है विभाग
वाराणसी के आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि वाराणसी में हर रोज शराब से 1 करोड़ रुपए की इनकम होती है।
लेकिन, होली से एक दिन पहले 24 मार्च को शराब की बिक्री में करीब दो गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। इसका डिटेल आंकड़ा तैयार कराया जा रहा है
जिसे 1 अप्रैल को जारी किया जाएगा। होली पर किसी-किसी ठेके पर रोज के मुकाबले 6-7 गुना ज्यादा शराब बिके। वहीं, भांग को लेकर कोई सरकारी आंकड़ा नहीं जारी किया गया है। ओमवीर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग वाराणसी में सबसे ज्यादा आय देने यूनिट में से एक है।
पिछले साल लोगों ने पी 21 करोड़ लीटर शराब
वाराणसी में 2023 में बनारस में शराब से होने वाला रेवेन्यू 12.61 करोड़ रुपए रहा है। वाराणसी में पिछले साल लोग करीब 21 करोड़ लीटर शराब पी चुके हैं।
इसमें देसी शराब सबसे ज्यादा 18.80 करोड़ लीटर, बीयर 1.44 करोड लीटर और अंग्रेजी शराब 74.27 लाख लीटर बिके हैं। पूरे वाराणसी जिले में शराब कुल 742 ठीके हैं।