Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोकसभा समान्य निर्वाचन क्षेत्र 77-वाराणसी के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक अजीत डैन की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में बैठक हुई जिसमें सभी सहायक व्यय प्रेक्षकों/ नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि सहायक व्यय प्रेक्षक दैनिक रिपोर्ट का पूरा ब्योरा देंगे साथ ही सभी दलों के कार्यों का विवरण भी समय पर प्रस्तुत करेंगे, इसके अलावा प्रत्येक दिन रात में अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि जांच सही प्रकार से हो रही है या नहीं। निरीक्षण के समय कैश रजिस्टर और बैंक डिटेल्स की गहनता से जांच करने के लिए कहा गया। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश की जानकारी दी और उसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। जिला बॉर्डर पर चेक पोस्टों पर लगातार चेकिंग करने को भी निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी निर्वाचन संबंधी अब तक किसी संदेह/अनुचित या गैरकानूनी क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी मांगी। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों से आगे से बैठक में उपस्थित रहने को कहा ताकि निर्वाचन के कार्यों में कोई लापरवाही न उजागर होने पाये। कहा कि सभी लोग टीम भावना से कार्य करें। आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने विधानसभा वार समीक्षा करते हुए सभी लगी टीमों को व्यय से संबंधित सभी कार्यों की जानकारी लगातार लेने को कहा। टीम को वीडियो फोटो की भी बारीकी से अवलोकन करने को निर्देशित किया। 

बैठक में सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी और अन्य व्यय प्रभारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: