मीरजापुर | चौधरी चरण सिंह विशिष्ट अतिथि गृह में राष्ट्रीय लोक दल की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय तथा संचालन एवं संयोजन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश एडवोकेट नें किया।
बैठक में बतौर मुख्यतिथि रालोद प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व MLC रामाशीष राय रहे | मुख्य अतिथि नें उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आसन्न 10 उप चुनाव में रालोद एन डी ए के सहयोगी दल के रूप में अपनी प्रमुख भूमिका अदा करेगा,
उन्होंने कहाँ की मझवा विधानसभा के किसान और नवजवानो कों संगठित करके रालोद एन डी ए उम्मीदवार को जिताने का कार्य करेंगे,
उन्होंने अबतक प्रदेश भर के 8 उपचुनाव क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया है, अगले 15 तारीख तक अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कों दस विधानसभा क्षेत्रों के मूल वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
मुख्य वक्ता युवा रालोद प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल नें युवाओं का आह्वान करते हुए कहाँ की रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी स्वयं युवा है और उनके नेतृत्व में युवा जुड़ रहा है। भारत रत्न किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह के विचारधारा और जयंत चौधरी का नेतृत्व रालोद कों नित्य नई उचाईयो कों प्राप्त करेगा।
चिल्ह -कोन ब्लॉक के पूर्व प्रमुख किशुन सिंह के छोटे पुत्र रजनीश सिंह और दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगो नें रालोद की सदस्यता ग्रहण की।