Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई अहम परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई और मंडलायुक्त ने समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
हॉकी टर्फ निर्माण जल्द शुरू होगा।

बैठक में बताया गया कि यूपी कॉलेज मैदान में सिंथेटिक हॉकी टर्फ के निर्माण के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अगले तीन दिनों में कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि परियोजना का जल्द शिलान्यास किया जा सके।

वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 77 विद्यालयों के जीर्णोद्धार के संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी कार्य 15 अप्रैल 2025 तक पूरे कर लिए जाएं। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे के दौरान परियोजना का लोकार्पण सुनिश्चित करना है।

मंडलायुक्त ने रुद्राक्ष-इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर और नमो घाट के रखरखाव और संचालन से संबंधित खर्चों का पुनर्मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के चार्टर्ड अकाउंटेंट और वित्त प्रबंधकों की मदद से राजस्व मॉडल का विश्लेषण करने को कहा।

नाइट मार्केट की जगह एक नई परियोजना पर विचार किया गया। इसमें रेलवे और बस यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, हरियाली और आकर्षक लाइटिंग शामिल होंगी। एडीसीपी ट्रैफिक और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। संशोधन के बाद अगले सप्ताह पुनः प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

बेनिया बाग और टाउन हॉल पार्किंग के समाप्त हो रहे कॉन्ट्रैक्ट्स को ध्यान में रखते हुए नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। जल्द ही ऑक्शन या टेंडर के माध्यम से प्रतिष्ठित फर्मों का चयन किया जाएगा।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।।

इस खबर को शेयर करें: