Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर 29 मार्च 2025- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों कि बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा साझा कि गयी हीट वेव रोकथाम कि विभागीय योजना कि समीक्षा कि गयी।
    अपर जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागाधिकारी अपने वाहनों पर हीट वेव जागरुकता का पोस्टर लगा लें, चैत्र नवरात्रि मेला में समस्त संबंधित विभाग हीट वेव प्रभाव न्यूनीकरण के दृष्टिगत उचित प्रबंध कर लें, मनोरंजन विभाग द्वारा समस्त सिनेमा घरों में हीट वेव जागरुकता वीडियो का प्रसारण करवाया जाये, परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड-मंदिर-धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव घर एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये, विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये, जल निगम को क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, नगर विकास-नगर पालिका- नगर पंचायत-श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्र तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाँव क्षेत्र कि व्यवस्था के साथ विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव किया जाए इत्यादि। बैठक मेंअपर जिलाधिकारी नमामी गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, तहसीलदार मड़िहान आशीष पांडे, तहसीलदार चुनार योगेंद्र शरण शाह, तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडे, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अनूप सांतुवाला एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।

इस खबर को शेयर करें: