भदोही 27 जुलाई, 2025- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा जनपद के 20 परीक्षा केन्द्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी,शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी ढग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्र वाई एम कान्वेंट स्कूल बलापुर ज्ञानपुर, ओम पब्लिक स्कूल छतमी ,बूनमैक्स कान्वेंट स्कूल गोधना, जयराजी देवी पब्लिक स्कूल जंगीगंज ,सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज ,विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी के लिये पंजीकृत कुल 9384 में से 4103 अभ्यर्थी 43.72 % उपस्थित रहे। जबकि 5281 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक ,कक्ष अंतरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसका सभी ने सम्यक दायित्वों का निर्वहन किया।
रिपोर्ट जलील अहमद