Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज दिनांक 18 को पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की गई। तैयारी के संबंध में एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

पुलिस आयुक्त श्री -मोहित अग्रवाल लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निपक्ष एवं भयमुक्त तरीके से सकुशल संपन्न एवं आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः, पालन कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं तत्परता के साथ सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार का लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए।

उक्त गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध श्री के,एजिलरसन अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस, चन्नप्पा शाहिद अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए।

1-सभी थाना प्रभारीयो को स्वतंत्र निपक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु निर्देशित किया गया।

2-सभी थाना प्रभारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

3-थाना क्षेत्र में अवैध शराब मादक पदार्थ एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

4-सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी घटना के विषय में सही जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए जिससे कतिपय लोगों द्वारा अफ़वाह फैलाई जा सके। भ्रामक आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक करवाई किया जाए।

5-मतदाताओ धमकाने अथवा प्रभाव डालने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाए।

6-किसी भी सरकारी भवन, संस्थान सरकारी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित न हो।

7-रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे के मध्य चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य प्रतिबंधित रहेगा। कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

8-कोई भी पुलिस कर्मी राजनैतिक गतिविधियों चुनाव प्रचार -प्रसार आदि कृत्यो सलिप्त  न हो।

9-कोई पुलिस कुर्मी ऐसा कृत्य ना करें जिसमें किसी राजनैतिक पार्टी या व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह प्रदर्शित हो।

10-अंतर्जनपदीय सीमा पर निरंतर  चेकिंग करवाई कराए जाने पर जोर देते हुए चेकिंग प्वाइटो पर बैरियर आदि की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

11-आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी को क्षेत्र में टॉप 10 अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

12-वांछित अपराधियों व  वारंटीयो की सत प्रतिशत गिरफ्तारी किए जाने हेतु निरोधात्मक कार्यवाही यथा गुंडा अधिनियम , गैंगस्टर अधिनियम आदि के अंतर्गतकार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

13-चुनाव के दृष्टि थाना क्षेत्र के संबंध व्यक्तियों, ग्राम पहरियो, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी संमन्य स्थापित किया जाए।

14-चुनाव के प्रचार प्रसार में बच्चों से श्रम कराया पूर्णतः वर्जित है इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

15-लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन व जमा कराया तथा अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र निरस्थितकरण की कार्यवाही किए जाये शस्त्र की दुकानों की भी चेकिंग किया जाए।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: