मुजफ्फरनगर में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसकी कब्र और मुगल शासकों के नाम पर बने स्मारकों को हटाने की मांग उठाई। जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा- जो भी व्यक्ति औरंगजेब की कब्र को तोड़ेगा, उसे पांच बीघा जमीन और 11 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।