Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी विकास संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 प्रतियोगिता में नगर के टेंगरा मोड स्थित विद्यालय दयावती मोदी एकेडमी की कक्षा 8 की छात्रा रिद्धि सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया । रिद्धि सिंह ने इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। रिद्धि सिंह को नई दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय में राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है वही विद्यालय स्तर पर सक्षम सिंह,अनमोल मौर्या,रक्षिता सिंह,साक्षी झा,अभिज्ञान सिंह,वैष्णवी व सृजिता ने अपने कक्षा स्तर पर स्वर्ण प्रदक प्राप्त किया जबकि अयांश सागर,मौली सिंह,वाहिनी केशरी,समीक्षा व शिवम कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया।

 

आयुष सिंह,अनुराग चौहान व सौम्या को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रंजन रॉय व उप प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने बच्चो की इस सफलता का श्रेय अध्यापकों की मेहनत व अभिभावकों के समपर्ण को दिया। उन्होंने पदक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कड़ी मेहनत कर नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करने की बात कही।

इस खबर को शेयर करें: