![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706722448-1000038783.jpg)
वाराणसी दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित उपेंद्र नगर पार्क के जीर्णोधार के कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने किया। उक्त विकास कार्यों से क्षेत्रीय जनता में हर्ष का वातावरण व्याप्त हैं।
उक्त पार्क कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण हालत में पड़ा हुआ था। विगत दिनों, क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक नीलकंठ तिवारी की नजर पार्क के हालत पर पड़ी, तत्काल संबंधित अधिकारी से वार्ता कर पार्क के जीर्णोधार हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में आज विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ।
उक्त पार्क में पाथवे, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूला, लाइट, बेंच समेत अन्य सुंदरीकरण कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के हो जाने से क्षेत्रीय नागरिक को प्रातः टहलने, योग व्यायाम, आदि करने में काफी सहूलियत होगी।
सभी कार्य वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद अक्षयबर सिंह, आर डी सिंह, भरत, अजय सिंह, राजू केजरीवाल, ओपी सिंह, विनय मोहन पाठक, संजय यादव, केशव , निहाल, मिंटू, सतीश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी