Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः आर.के नेत्रालय,वाराणसी।डा.आर.के ओझा के नेतृत्व में संचालित आर.के नेत्रालय ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर लिया।आर.के नेत्रालय के लिए गौरवपूर्ण अध्याय तब जुड़ा जब वाराणसी में आयोजित हो रहे.


 (Annual Conference of Women Ophthalmologists Society )ने लाइव सर्जरी के लिए( Regional Institute of Ophthalmology )बीएचयू के होते हुए भी आर.के नेत्रालय का चुनाव किया।विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने कहा कि आर.के नेत्रालय में दुनियां की वो सारी बेहतरीन तकनीक मौजूद है जो किसी भी सर्जरी के लिए जरुरी होती है।आर.के नेत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि हमारे हास्पिटल का लाइव सर्जरी के लिए चुना जाना निश्चित रुप से गौरव की बात है।हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की आकांक्षाओं के अनुरुप आर.के नेत्रालय में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में दुनिया की बेहतरीन तकनीक एवं सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पैनल ने बताया कि कान्फ्रेंस के दौरान होने वाली लाईव सर्जरी के लिए भी आर.के नेत्रालय एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संयोजन में मरीजों को चिन्हित किया गया है।ध्यातव्य है कि आर.के नेत्रालय में बेसहारों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा के अभियान के अन्तर्गत अबतक लगभग 40000(चालीस हजार)से अधिक निराश्रितों के मोतियाबिंद का अद्यतन फेको विधि से निशुल्क आपरेशन कर फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित किया जा चुका है।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: