Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा बगीचे में आर के नेत्रालय द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 428 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया शिविर की की शुरुआत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा के बाद किया गया और कैम्प में सभी प्रकार की बिमारियों के लिए निशुल्क दवा दी गई।

शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ,बीएचयू के प्रो.डा.अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना मशगूल है कि, उसे पैसे कमाने के अलावा कोई और काम समझ नहीं आता है। यहाँ तक कि,खाने-पीने से लेकर, अपने बच्चों,अपने परिवार में भी इसीलिए उलझा हुआ है। आज समाज अमीर और गरीब दो भाग में बंट गया है, आज अमीर गरीब की तरफ देखता ही नहीं,अधिक धन वाले गरीबों पर हँसते हैं उनका मज़ाक उड़ाते हैं,उन्हें दुत्कार देते हैं,लेकिन याद रहे कि,उसी ईश्वर ने उसको गरीब बनाया है,जिस भगवान ने आपको धनवान बनाया है।

याद रखिए -‘मानवता की सेवा से परमात्मा प्रभावित होते हैं’।इस सेवा भाव को देखकर महामना मालवीय जी का सपना साकार हो रहा है।शिविर में लोक गायक मंगल मधुकर,अनिल दीवाना,एवं उभरते हुए बिरहा गायक चन्दन यादव ने लोगों को अपने गीतों से भाव विभोर कर दिया।भोजपूरी रचनाकार राजू विश्वकर्मा ने स्वागत गीत सुनाया।शिविर की व्यवस्था सुमंत मौर्य तेजू गुप्ता एवं दिलीप गुप्ता ने संभाली‌। कैम्प का संचालन सुबाष विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने किया।

शिविर में प्रमुख रुप से आर.के नेत्रालय के डिप्टीडाइरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय,डा.वन्दना,डा.अतुल साहु,डा राजीव रंजन,डा.मनोज,डा.अजय मिश्रा,पं.सुजीत तिवारी,पं.रामबोला तिवारी,शमशेर सिंह एड.राजेश सिंह,सत्यानन्द रस्तोगी,दिनेश पाठक,प्रदीप जी,नन्दलाल,मोछू ,शारदा मौर्य,अजय सिंह,दिलीप ,सतीश,तेजू गुप्ता,संतोष साउण्ड,बिनोद यादव,चन्दन,संजय पाल,रामकुमार, अंकुर सिंह,सोनू सिंह,रामनिवास प्रधान,बृजेश,संदीप दुबे,रिंकू यादव,रवि शंकर तिवारी, धीरज सिंह, शिव कुमार, रवि कुमार पाल,शशिकान्त मिश्र,नरेन्द्र तिवारी,संजय कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. तसलीम

इस खबर को शेयर करें: