सकलडीहाः विकास खण्ड के बलारपुर हरिजन बस्ती में जिला पंचायत की ओर से बनाई गई इंटरलॉकिंग ईट की सड़क आठ माह में ही धस गई।साइड वाल जमीदोज हो गए।फिर से ग्रामीणो को गड्ढे भरे सड़क में ही चलना पड़ रहा है।लोगो ने सड़क निर्माण की जांच और सड़क मरम्मत की मांग उठाई है।
बता दे कि बलारपुर गांव से सकलडीहा कस्बा को जोड़ने वाले मार्ग पर करीब आठ माह पूर्व जिला पंचायत निधि से लाखो की लागत से लगभग 200 मीटर इंटर लॉकिंग ईट से सड़क निर्माण की गई थी।और इसपर भारी भरकम शिलापट्ट भी लगाया गया।निर्माण के वक्त ग्रामीणो को यह भरोसा था कि अब जर्जर सड़क से मुक्ति मिलेगी।लेकिन इनलोगो की यह खुशी ज्यादा दिन नही चल पाई।कमीशन खोरी की ऐसी माया की यह निर्माण एक साल भी नहीं चल पाया और इंटरलाकिंग ईंटे टूटकर धस चुकी है।सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है।साइड वाल जमीदोज हो गया है।जो बचा है वह गिरने के कगार पर है।ग्रामीण रमेश,अर्जुन,संत,बिहारी ने इस सड़क की जांच की मांग उठाई।इनलोगो का आरोप है कि सड़क निर्माण में दोयम दर्जे की सामग्री उपयोग की गई है।लिहाजा यह सड़क चंद माह में ही खराब हो गई।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत की भी मांग उठाई है।