Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव से पूर्वी रोड़ो को गड्ढा मुक्त करने का क्रम जारी है। सकलडीहा से अलीनगर जाने वाले रास्ते पर इन दिनों गड्ढे को पाट कर रोड को गड्ढा मुक्त करने का क्रम जारी है। जिसके तहत तेंदूईपुर, ताजपुर,बथावर, सरेहुवा से लेकर कई क्षेत्रों में रोड को गड्ढा मुक्त किया गया।

जिससे इन रोडो से आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी हद तक सहूलियत प्राप्त हो रही है। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही प्रदेश के रोड को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया गया था। वहीं सरकार द्वारा प्रदेश में लगातार सीसी रोड से लेकर इंटरलॉकिंग रोड व हाईवे निर्माण का कार्य दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। वही कुछ रोड़ों पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण रोड क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे इन रोडो से आवागमन करने वाले राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही दो दिवस पूर्व संबंधित विभाग के ठेकेदार द्वारा इन रोड पर हुई गढ्ढों को डांबर गिट्टी डालकर गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया गया। वहीं चुनाव से पूर्व रास्तों को गड्ढा मुक्त किए जाने से लोगों को काफी हद तक सहूलियत प्राप्त हो रही है।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: