Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत सराय पकवान के जच्चा बच्चा केन्द्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तक जाने वाला रस्ता नदारत है। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा संबंधित अधिकारियों से उक्त रास्ते को बनाने के क्रम में गुहार लगाई गई।

 

परंतु विभागीय अधिकारियों व कुछ दबंग लोगों की लापरवाही के कारण अभी तक उक्त केंद्र पर जाने का रास्ता नहीं बन पाया है। इसके संबंध में उक्त ग्राम सभा के निवासी जयशंकर सिंह ने बताया कि ग्राम सभा सराय पकवान पोस्ट-संघती, परगन बढवल, तहसील-सकलडीहा,  जिला- चन्दौली स्थित अराजी न०584, रकबा-0.020 हे जो सरकारी अभिलेख में चकमार्ग दर्ज है।

 

जिसका सीमांकन  ग्राम प्रधान व सम्मानित जनों की उपस्थिति में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा किया गया था। इस कार्य को ग्राम प्रधान व विकास विभाग को कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दिया गया। परन्तु आज तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। जब की जच्चा बच्चा केन्द्र व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर तक जाने का एकमात्र रास्ता है। विकास विभाग के उदासीन रवैया से जनता क्षुब्ध है, जो जनहित में नहीं है।

 


रिपोर्टर अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: