Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम 4 बजे के लगभग चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 35 वर्षीय अनीता पत्नी वीरू निवासी छावनी कोठी गोवर्धनपुरा कोटा राजस्थान और आगरा की महताब रोड निवासी 12 वर्षीय नैना पुत्री गुलाबसिंह शामिल हैं।


हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों में अनीता के 3 वर्षीय बेटे कृष्णा के अलावा आदित्य, पायल, सूर्या, अंजू, काजल, राशि शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद ले जाया गया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।


हादसा गांव केवलगढ़ी के पास हुआ। ऑटो में सवार कुछ लोग हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होकर आगरा लौट रहे थे।

दुर्घटना के समय रोडवेज बस आगरा से अलीगढ़ की ओर जा रही थी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


इस खबर को शेयर करें: