![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719139684-whatsapp_image_2024-06-23_at_2.58.30_pm.jpg)
वाराणसी। रोडवेज की ओर से संविदा चालकों का भर्ती की जाएगी।
इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम कैंप लगाएगा।
इस दौरान संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी।कैंट डिपो के सहायक
क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार गौतम ने बताया कि फूलपुर तिराहे पर 24 जून
को कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान चालकों की भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा. अवधेश सिंह होंगे