Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

फरार शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया के ऊपर गुरुवार को इनाम की धनराशि ढाईगुना बढ़ाते हुए ढाई लाख डीजीपी कार्यालय से घोषित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार शार्प शूटर जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी है। 

शार्प शूटर के ऊपर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमे दर्ज हैं। 

वह पांच साल से अधिक समय से फरार चल रहा है। जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी अनुज कन्नौजिया पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग का सहयोगी और शार्प शूटर है। 

वह पांच साल से अधिक से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार गाजीपुर में गंभीर धाराओं में 23 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि अनुज कन्नौजिया के ऊपर एक लाख रुपए इनाम की धनराशि थी। अब गुरुवार को डीजीपी कार्यालय से इनाम की धनराशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी गई है।

इस खबर को शेयर करें: