वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – रमसीपुर में न्यू बजरंग दल स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर विद्या तथा ज्ञान की जननी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण संग माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित सह दर्शन/पूजन कर माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त कर आयोजन कमेटी का धन्यवाद ज्ञापन करते लोकप्रिय तथा जनप्रिय विधायक रोहनिया डॉ. सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल "एस" )।
»› साथ में डॉ नरेंद्र पटेल ( जिला अध्यक्ष ) ,_सी. पी. वर्मा "भरथरी चाचा" ( जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच ) , मानस कुमार सिंह ( जिला अध्यक्ष युवा मंच ) , आदर्श पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , चंद्रशेखर पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , अवधेश पटेल ( जिला सचिव ) , राजकुमार वर्मा ( कार्यालय प्रभारी तथा जिला महासचिव ) , रामधन मास्टर ( वरिष्ठ कार्यकर्ता ) , रामसकल मास्टर ( वरिष्ठ कार्यकर्ता ) , आदर्श पटेल ( जोन अध्यक्ष ) , सोनू पटेल ( युवा नेता ) , अवधेश पटेल ( जिला सचिव ) , श्याम बली पटेल ( जिला महासचिव ) , विनोद पटेल ( जिला उपाध्यक्ष ) , जिला , विधानसभा , सेक्टर , जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
