रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा कनेरी तथा आदर्श ग्राम परमपुर व खेवसीपुर सहित तीन ग्राम सभा में शनिवार को मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने हर घर नल योजना के अंतर्गत नवनिर्मित नलकूपों का फीता काट कर उद्घाटन किया। रोहनिया विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत लोगों को हर घर नल से जोड़कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिससे लोगों में हो रहे संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के 2475, आदर्श ग्राम परमपुर के 3413 व कनेरी के 3819 लोग शुद्ध पेयजल से लाभान्वित होंगे।इस अवसर पर राजकुमार वर्मा कार्यालय प्रभारी, मानस सिंह जिलाध्यक्ष युवा मंच, विनोद पटेल सहित समस्त ग्राम प्रधान ,चल अचल विभाग के अपर अभियंता , जेई , एई , एल एण्ड टी लिमिटेड के अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।