Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लंका।विश्व वानिकी दिवस पर आईएफएस रविंद्र कुमार की अध्यक्षता तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह की देखरेख में रमना एस टी पी के जल निगम प्लांट के कैंपस में शुक्रवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा डीएफओ स्वाति श्रीवास्तव व रेंजर दिवाकर दुबे ने पौधारोपण कर मियांवाकी पद्धति से 30 हजार पौधा लगाने की अभियान का शुरूआत किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि इस तरह का पौधा रोपण करके काशी को हरा भरा एवं स्वस्थ बनाकर प्रदेश में अपना एक उच्च स्तरीय हरीतिमा का स्थान बनायेगी। जिसके दौरान गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह  ने पौधारोपण की सुरक्षा, स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। रवि कुमार सिंह आईएफएससी ने सभी छात्रो एवं शिक्षकों को मियावाकी पद्धति से पौधा रोपण व उसके संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। एसडीओ वन विभाग स्वाति श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को अपने-अपने मां के नाम पर पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान एसडीओ वन विभाग राकेश कुमार, ग्राम प्रधान रमना अमित कुमार, शिशु मंदिर के अध्यापक और छात्र गण शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: