वाराणसी के सदर तहसील क्षेत्र के काशी विद्यापीठ ब्लॉक अंतर्गत भदवर गांव में बढ़ती सर्दी को देखते हुए भदवर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश सिंह व समाजसेवी अक्षय सिंह मोंटी के सहयोग से रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल के द्वारा जरूरत मंदों को गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम भदवर, देल्हना, बन्देपुर आदि कई गांव के गरीब, असहाय ,जरूरत मंदों को कंपकपाती ठण्ड से बचाव को लेकर जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी अक्षय सिंह मोंटी के निजी आवास पर किया गया।
कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। गरीब जरूरत मंदों ने कम्बल पाकर राहत महसूस की साथ ही कम्बल पाकर गरीबों ने रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश सिंह को दुआएँ दीं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भदवर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश सिंह, समाजसेवी अक्षय सिंह मोंटी, विनय सिंह, अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, अवधू सिंह, दान बहादुर सिंह, ब्रह्मदेव सिंह के अलावा आदि लोग मौजूद रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)