Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी, 9 जुलाई। रोटरी क्लब बनारस शाइन के नई टीम द्वारा आज एक नई पहल के अंतर्गत "रोटरी क्लीनिक – मोहल्ला सेवा केंद्र" का शुभारंभ किया गया। इस क्लीनिक का उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

इस गरिमामय अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के माननीय गवर्नर डॉ. रोटेरियन आशुतोष अग्रवाल जी स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने क्लीनिक के उद्देश्य और सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इस प्रयास को सराहा और संस्था को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम की में कई गणमान्य अतिथियों, रोटेरियन सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और भविष्य में इसके सतत संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया।

रोटरी बनारस शाइन के इस प्रयास से स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर एक नई दिशा में कदम बढ़ाया गया है, जो निस्संदेह समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बनेगा।

कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन स्वाति मित्तल जी ने अत्यंत प्रभावशाली और गरिमामय ढंग से किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। कॉलर प्रेजेंटेशन शंखनाद के साथ हुआ, जिसने सभा को एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, रोटरी परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सामाजिक पहल की सराहना की और सहयोग का संकल्प लिया।

रोटरी बनारस शाइन का यह कदम स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो आने वाले समय में समाज के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

डॉ मयंक, डॉ श्रीकांत, साहिल, विवेक, मोहित मोहले, पंकज, सुशांत, अनुज, साकेत, डॉ विवेक, करण, गौतम, प्रखर, हरिओम, रविश, विनय, नितेश, अपूर्व इसमें अध्यक्ष रो . पुनीत कपूर, सचिव रो नेहा अरोड़ा, कोषाध्यक्ष रो अभिनव व संस्थापक अध्यक्ष रो रवीश गुप्ता का नाम जोड़ना है । अपने हिसाब से जोड़ के दीजिए ।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: