Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 20 July 2025 को महमूरगंज स्थित शुभम बैंक्वेट हॉल में रोटरी क्लब बनारस साइन का तीसरा पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें संस्था के सदस्यों के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी इलेक्ट (२०२६-२०२७) रोटेरियन पूनम गुलाटी जी थीं, जिनका स्वागत क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन रवीश गुप्ता ने किया। अपने उद्बोधन में, संस्थापक अध्यक्ष ने कार्यकाल की सफलताओं और चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पुनीत कपूर जी को रोटरी कॉलर व रोटरी पिन पहनाकर अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया गया। इसके बाद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सचिव रोटेरियन नेहा अरोड़ा और कोषाध्यक्ष अभिनव सिंह को पिन पहनाकर पद ग्रहण करवाया।

कार्यक्रम में तीस नए सदस्यों ने रोटरी बनारस साइन की सदस्यता ग्रहण की और उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पिन, सर्टिफिकेट और रोटरी किट प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाति मित्तल और अपूर्व मित्तल ने किया।

कार्यक्रम में मौजूद पीडीजीज ने अपना उद्बोधन दिया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। डीजीआरएच संजय गुप्ता ने संस्था के सदस्यों को रोटरी की मुख्य धारा से जुड़ने और अपनी सहभागिता से कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका माहेश्वरी ने दिया।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में रोटेरियन संतोष डोडवानी, रोटेरियन विजय पेशवानी, रोटेरियन रितेश अग्रवाल एवं रोटेरियन हरि ओम महेश्वरी ने अहम भूमिका निभाई। 
कार्यक्रम में मौजूद रहे:- रोटेरियन डॉ॰ अम्बर भाटिया, रोटेरियन पंकज पेशवानी , रोटेरियन उपाध्यक्ष विवेक मेहरा , रोटेरियन नितेश अरोड़ा , रोटेरियन पंकज लखमानी, रोटेरियन हिरेश चांगरानी , रोटेरियन करण चोटवानी, रोटेरियन धीरज कलवानी , गौतम अरोड़ा  एवं अन्य माननीय सदस्य रहे।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: